लॉकडाउन: कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए गांवों में शुरू हुई पहरेदारी
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण अब खुद पहरेदारी कर रहे हैं। गांव आने वाले किसी भी अंजान व्यक्ति को पूछताछ के बाद ही प्रवेश करने दिया जाता है। नरेला, सिंघु गांव, लामपुर सहित हरियाणा से लगते हुए कुछ गांवों में पुलिस के अलावा ग्रामीण भी सुरक्षा के लिए मुस्तैद हैं।
सिंघु गांव निवासी दयाराम ने बताया कि लॉकडाउन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। इस दौरान कोई भी संदिग्ध अगर दिखता है तो पहचान की पुष्टि होने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जाता है। रात के वक्त भी ग्रामीण पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके।
ताजपुर निवासी नफे सिंह ने बताया कि हालांकि हरियाणा के इलाकों में पहले ही सख्ती बरती जा रही है, लेकिन निजामुद्दीन की घटना के बाद लोगों ने दिल्ली के गांवों में भी सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं।
गांव दीनपुर किया गया सील, सुरक्षा में जुटी है पुलिस नजफगढ़ के गांव दीनपुर निवासी महिला ने बताया कि उनके गांव में भी संक्रमण की शिकायत मिलने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को न तो गांव के अंदर आने की इजाजत है और न बाहर जा सकता है।
सुरक्षा के लिए पुलिस तैनाती की गई है जबकि स्थानीय लोग भी एहतियात बरत रहे हैं। फोन पर दे रहे हैं सामाजिक दूरी बनाए रखने का संदेश कोरोना संक्रमण का ग्राफ जैसे जैसे बढ़ रहा है। ग्रामीण इलाके में भी लोगों ने एहतियात बरतनी शुरू कर दी है तो वहीं कुछ लोग अपने रिश्तेदारों को फोन कर सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।