सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हुआ दिल्ली एयरपोर्ट

 


सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हुआ दिल्ली एयरपोर्ट


नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त होने का दावा डायल ने किया है। प्लास्टिक की थैलियां, पेय पदार्थ पीने के लिए पाइप जैसे प्लास्टिक उत्पाद समेत 45 तरह के सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गई है। एयरपोर्ट संचालन कर रही कंपनी डायल ने कहा कि एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक को पूरी तरह हटाने का कदम पिछले साल उठाया गया था। जागरूकता बढ़ाने के लिए कचरा प्रबंधन प्रणाली का विस्तार और पर्यावरण के अनुकूल टिकाऊ विकल्पों का इस्तेमाल किया गया। इस तरह से एयरपोर्ट पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त हो सका। एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक में दुकानों में समान रखने के लिए दी जाने वाली थैलियां, खाने की पैकिंग, बोतल, कंटेनर, पेय पदार्थ पीने के लिए पाइप और अन्य सामान मिलना बंद हो गया है। खाद्य उत्पादों और पेय पदार्थों के लिए स्मार्ट और अनुकूल पैकेजिंग के अलावा कागज या पर्यावरण अनुकूल थैली का इस्तेमाल किया जा रहा है।